Breaking News

डीएम सोनिका ने आज जनपद के शहर क्षेत्र के खुले आश्रय गृह का किया औचक निरीक्षण

देहरादून (जि0सू0का0) । जिलाधिकारी  सोनिका ने आज जनपद के शहर क्षेत्र के खुले आश्रय गृह का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने आज दो आश्रय गृहए सर्फिना आश्रय गृह एवं सत्य साईं आश्रय गृह का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त आश्रय गृह में सीसीटीवी कैमरे लगे होए जिन आश्रय गृह में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैंए वह लगवा ले। इस दौरान जिलाधिकारी आश्रय गृह में रह रहे बच्चों से मिली तथा उनसे बात भी की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आश्रय गृह में सभी मूलभूत सुविधाएं रहेंए यह सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होने राष्ट्रीय बाल सुरक्षा टीम को समय समय पर आश्रय गृहों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं की जांच करते हुएए मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं  बनाने के निर्देश दिए। सत्य साई आश्रय गृह में दिव्यांग बच्चे रहतेए जो निरीक्षण के दौरान स्कूल गए थेए जिस पर जिलाधिकारी उनके स्कूल जाकर बच्चों से मिली तथा इस दौरान स्कूल में व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्टए राष्ट्रीय बाल सुरक्षा की टीम सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …