![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
पौड़ी (संवाददाता)। चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। यात्रा के मद्देनजर जहां हेल्पलाइन बनाई जा रही है, वहीं चारों धामों के लिए दो-दो अतिरिक्त बसों का संचालन भी किया जाएगा। यहीं नहीं यात्रा के दौरान जिलों में आने वाली वाहनों संबंधी परेशानियों का भी हल किया जाएगा। इसके लिए यात्रा में केवल 60फीसदी वाहनों को लगाया जाएगा। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयुक्त गढ़वाल डा.बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि हर बार वाहनों को लेकर 60 और 40 का रेशो का नियम बनाया जाता है, लेकिन यात्रा के चरम पर होने पर यह नियम लागू नहीं हो पाता है और जिलों में आंतरिक वाहनों की दिक्कतें आ जाती हैं। जिसके कारण मुख्य मार्गों के साथ ही लिंक रूटों पर भी स्थानीय स्तर पर लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। लेकिन इस बार इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। ताकि ऐसी दिक्कतें न आएं। आयुक्त गढ़वाल ने बताया कि हर धाम के लिए दो-दो अतिरिक्त बसों को चलाया जाएगा। ताकि यात्रा में भी वाहन संबंधी किल्लत सामने न आए। चारधाम यात्रा को लेकर एक हेल्प लाइन भी बनाई जा रही है। हेल्प लाइन में परिवहन, पुलिस व पर्यटन सहित अन्य महकमों की भी सेवाएं ली जा सकेंगी। जबकि जिलों में भी चारधाम यात्रा को लेकर कंट्रोल रूम संचालित होंगे। जिसमें परिवहन और पुलिस के साथ ही राजस्व व पर्यटन के अधिकारी समन्वय बनाने का काम करेंगे। आयुक्त गढ़वाल ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर विभिन्न माध्यमों टेलीफोन, सोशल मीडिया आदि से मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण एमडी जीएमवीएन करेंगे। इसके लिए उन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है। शनिवार को चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश में बैठक का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।