Breaking News

अवैध रूप से शराब पिलाने वाले होटल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई एक अभियुक्त गिरफ्तार

मुनि की रेती  ऋषिकेश, दीपक राणा।  दिनांक 30-03-24 को मुनि की रेती पुलिस द्वारा ,श्री नवनीत सिंह भुल्लर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल* द्वारा जनपद में लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर अवैध शराब की तस्करी करने वाले, अवैध रूप से शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट/ढाबा मालिकों व कैम्प संचालकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया,नरेन्द्र नगर* के निर्देशन में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा तपोवन क्षेत्र में दिनांक 30.04.24 को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में  श्रीमान प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती के नेतृत्व में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा तपोवन क्षेत्र में होटल/रेस्टोरेंट को चेक किया गया। *तपोवन क्षेत्र में होटलों में लगातार शराब पिलाने की शिकायतों  के क्रम में होटल तत्सत में चेकिंग करने के उपरांत  होटल संचालक द्वारा होटल में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी।  होटल  में *होटल मैनेजर अभि पुत्र संजय निवासी सी 07, तिरूपती नगर, सूरत, गुजरात हाल पता होटल तत्सत तपोवन थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल(उम्र 29 वर्ष)* द्वारा होटल तत्सत में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी व परोसी जा रही थी।  उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर शराब पिलाने का लाइसेंस न होने के कारण अभियुक्त  के विरुद्ध मु0अ0 सं0:-43/ 2024 धारा 60/68 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त नियमों का उल्लंघन करने के कारण अन्य होटल/रेस्टोरेंट संचालकों के विरुद्ध 83 व 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। उक्त चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा। सभी होटल/रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों से अपील की गई है कि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब न परोसी जाए।
 *पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0 सं0:-43/ 2024धारा 60/68 आबकारी अधिनियम।
 *नाम पता अभियुक्त*
अभि पुत्र संजय निवासी सी 07, तिरूपती नगर, सूरत, गुजरात हाल पता होटल तत्सत तपोवन थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल(उम्र 29 वर्ष)
 *पुलिस टीम का विवरण-:*
1- प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती श्री रितेश साह।
2- व0उ0नि0श्री योगेश चंद्र पाण्डेय।
3- उ0नि0श्री प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपोवन।
4- हे0का0118सोहन राणा चौकी तपोवन।

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …