![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
देहरादून (संवाददाता)। टिहरी गढ़वाल सीट के लिए होने वाले चुनाव की ड्यूटी मेें लगे 12 सौ से भी अधिक वाहन चालक व उनके सहायक भी इस बार अपने मताधिकार से वंचित रह जायेगें। क्योंकि प्रशासन द्वारा उनको वोट डालने की कोई व्यवस्था ही नहीं की गयी है। हालांकि जिलाधिकारी दून का कहना है कि उनका वोट बैलिट पेपर से कराने की व्यवस्था की गयी है लेकिन इन वाहनों के चालकों व सहायकों का कहना है कि पिछले चुनाव में यह व्यवस्था की गयी थी इस बार उन्हे कोई बैलिट पेपर उपलब्ध नहीं कराये गये है जबकि वह अपनी चुनाव ड्यूटी पर रवाना हो चुके है।