![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
Mob.9528727656
जिस पल हर तीसरा दिल केवल माँ भारती का हो जाएगा
उसी पल देश की माटी से जिहाद का ज़र्रा-ज़र्रा मिट जाएगा।
मोदी चौकीदार की पगड़ी का मान और वोटर का ईमान
(महान कवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता की एक पंक्ति का यहाँ फैलाव किया गया है)
क्षमा शोभती उस भुजंग को जिसके पास गरल हो
क्षमा का अर्थ नहीं उसमें जिसमें विष का अंश न हो
जब तक देश की ताकत का संसार को अहसास न हो
देश की क्षमता और दृढ़ता का हर देश को विश्वास न हो
तब तक कौन सुनेगा हमारी जब हम में आत्म-विश्वास न हो
निडरता और कुशलता बिना भला कैसे शक्ति का आगाज हो
मातृ भूमि में जब माँ देखी नहीं तो कहाँ ऐसा अन्दाज हो।
पिछले पाँच साल का, तंग नजरिया, छोड़कर हिसाब हो
अपना-पराया छोड़कर बिना भेदभाव के पड़ताल हो
मोदी से पहले के दस सालों की भी तसल्ली से खोजबीन हो
फिर चिल्लाकर पुकारो नाम जो
विदेशी ताकतों के सामने नतमस्तक बना रहा हो
उसे भी पुकारो जो विदेशों की खाक छानता रहा हो
फिर छाती फुलाकर अपनी बात पर अड़ा रहा हो
किसने नाम डुबोया किसने उठाया सच का ऐलान हो
कूप मंडूक बने रहने और चौकीदार बने रहने का अन्तर बयान हो।
कश्मीर में बैठकर देश तोड़ने वालों का पुख्ता इलाज हो
कौन दहाड़ कर कह रहा इन देशद्रोहियों का इलाज हो
कौन दबी जुबान में कह रहा इन का बराबर लिहाज हो
कौन लगातार कह रहा जिहादिस्तान के घावों की मरहम पट्टी हो
सिन्ध और बलूचिस्तान में जिहादिस्तान विरोधी कुछ न हो
यहाँ कश्मीर में जाँबाज फौजियों के हाथ-पैर खुले न हो
और कौन कह रहा पूरी ताकत से देश के रक्षकों पर बंदिश न हो
किसने जिहादिस्तान में घुसकर जताया जिहादियों का खात्मा हो
किसने देश के अन्दर फैलाया जिहादियों पर ऐसी ज्यादती न हो।
छोटे-छोटे स्वार्थो से ऊपर उठकर फैसला हो
राष्ट्र विरोधियों और राष्ट्र के लिये लड़ने वालों में से एक का चुनाव हो
जो राष्ट्र को कमजोर रखकर दुश्मनों को खुश करता हो
ऐसे गद्दारों का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो
इस समुद्र मंथन से जो निकले वह भरा हुआ अमृत-कलश हो।
-जय भारत -जय जवान -जय किसान -जय विज्ञान