Breaking News

Korba: शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सिलेंडर में भयंकर धमाका हुआ, जिससे वाहन जल गया; दमकलकर्मियों ने नियंत्रण पाया

Korba में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की पंप हाउस कॉलोनी में आवास संख्या एम 187 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घर में गैस सिलेंडर में आग लगी। इस वजह से एक एक्टिवा और एक अन्य वाहन बुरी तरह से जल गया। घर में रखे अन्य सामान भी खराब हो गए हैं। घटनाक्रम को लेकर भी कई प्रश्न उठ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सीसीएल कर्मचारी लक्ष्मेश्वर सिंह के घर पर हुआ था। यह बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट और विद्युत समस्या इसकी मुख्य वजह हैं। पिछले कुछ दिनों से यहां पर एक समस्या बनी हुई थी, जिसकी जानकारी एसईसीएल प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों को दी गई थी। इन सबके बावजूद, इस दिशा में किसी भी प्रकार का संज्ञान लेना और कार्रवाई करना महत्वपूर्ण नहीं समझा गया। इस क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर अचानक एक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप सिलेंडर चपेट में आ गया और वहाँ भारी आग लग गई। इससे पूरे क्षेत्र में धुआं छा गया। अफरातफरी के माहौल में कुछ देर बाद दमकल यहां पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।

 


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …