Breaking News

CM Dhami : सीएम धामी ने मुंबई में सुबह वॉक पर निकलकर योग किया, लोगों से मुलाकात की, तस्वीरें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिनों के लिए मुंबई में हैं। वह आज मंगलवार को सुबह वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने बीच किनारे योग किया और सूरज को धन्यवाद दिया। वहीं वॉक करने आए लोगों से भी मुलाकात की।

CM धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य, “स्वस्थ भारत-सशक्त भारत”, को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को योग अभ्यास करना चाहिए। वहीं, उन्होंने मुंबईवासियों को राज्य के पर्यटन की जानकारी दी और कुछ जगहों पर जाने की सलाह दी।

यह बताया गया है कि सीएम धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रोड शो कर रहे हैं। सोमवार को हुए रोड शो में 30,200 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुआ। देश भर में हुए रोड शो में अब तक 1,24,200 करोड़ से अधिक के निवेश के अनुबंध हुए हैं।

इमेजिका ने थीम पार्क, रिजॉर्ट, एसीएमई से सौर सेल बनाने, सीटीआरएल से डाटा सेंटर, पर्फ़ेटी से नवीकरणीय ऊर्जा, लॉसंग अमेरिका से आईटी, क्रोमा एटोर और क्लीन मैक्स एनवाइरो से नवीकरणीय ऊर्जा और हेल्थ केयर क्षेत्र में निवेश करने का अनुबंध किया है।

इसके अलावा, वि अर्जुन लॉजिस्टिक्स पार्क, एस्टार भोजन, गोदरेज केमिकल्स और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के साथ निवेश पर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने भी उद्योग समूह के साथ बैठक कर उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की, साथ ही इसके लाभों को भी बताया।

प्रदेश सरकार ने निवेशक सम्मेलन में २.५० लाख करोड़ का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा है। अब तक, देहरादून के एफआरआई में आठ व नौ दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए रोड शो में 1,24,200 करोड़ से अधिक के एमओयू हुए हैं।


Check Also

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

-केदारघाटी के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने एक स्वर में भाजपा के पक्ष में …