आईएसआई एजेंट कलीम मामले में, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ एनआईए की टीम ने मोहल्ला नौ कुआं रोड पर दबिश दी। कलीम के माता, पिता और दूसरे परिवार के सदस्यों से चार घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान टीम ने कुछ सामान भी अपने पास रख लिया है।माना जा रहा है कि मामले में अभी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है।
दरअसल, शामली के नौ कुआं रोड में रहने वाले कलीम को बीती 17 अगस्त को एसटीएफ और पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दावा किया था कि कलीम आईएसआई एजेंट है और पाकिस्तान में बैठे आईएसआई एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में था। तहसीम, कलीम का भाई, भी आईएसआई से संपर्क में है। WhatsApp पर भारत के सैन्य क्षेत्रों के चित्र भी भेजे गए। परीक्षण में पता चला कि सहारनपुर निवासी युसुफ समशी भी दोनों के संपर्क में था और फर्जी सिम दे रहा था।
NIA दिल्ली की टीम ने मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे कोतवाली में आमद दर्ज कराई। नौ कुआं रोड पर स्थित कलीम के घर पर फिर से दबिश दी गई। यहां पर, टीम के सदस्यों ने कलीम के माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों से चार घंटे तक पूछताछ की।
इस दौरान टीम ने एक बैग और अन्य सामान भी ले लिया। साथ ही फरार चल रहे आरोपी तहसीम की जानकारी प्राप्त की। टीम फिर दिल्ली चली गई। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि एनआईए ने छापेमारी की थी। कलीम के परिजनों से पता लगाया।
समुदाय में हड़कंप
मोहल्ला नौ कुआं में सुबह चार बजे हुई दबिश से लोग घबरा गए। टीम एक दूसरे से जानकारी लेते नजर आए। टीम ने कलीम और उसके भाई के बारे में भी कुछ जानकारी प्राप्त की है।