Breaking News

बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का ऋषिकेश पुलिस ने किया पर्दाफाश

-3 शातिर अभियुक्तो को चोरी किए गए आभूषणों के साथ किया गिरफ्तार

-बरामद आभूषणों (माल) की अनुमानित कीमत 15 लख रुपए

ऋषिकेश, दीपक राणा। ०१- दिनांक: ०१-०९-२३ को कोतवाली ऋषिकेश में वादी अरुण रवि, ए०एन०एस० एम्स ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की मेरा दोस्त प्रशांत, जिसका घर लक्कड़ घाट में है, अपने परिवार के साथ ११ अगस्त को अपने गांव गया हुआ था। इस दौरान उनके घर की जिम्मेदारी मेरे पास थी, दिनांक २९/०८/२०२३ को शाम ५ बजे जब मैं वहां पहुंचा तो मैंने पाया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है, अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था, लॉकर में रखे आभूषण तथा अन्य सामान वहा नहीं मिला। जिस पर तत्काल थाना ऋषिकेश में मु०अ०सं०: ४३२/२३ धारा: ३८० ४५७ भादवि पंजीकृत किया गया।
०२- दिनांक: ३०-०९-२३ को कोतवाली ऋषिकेश में वादी आनंद सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय गोविंद सिंह राणा निवासी गुमानीवाला, श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई की दिनांक २२/०९/२०२३ को हम सभी अपने पैतृक गांव गए थे, दिनांक २३/०९/२०२३ को प्रार्थी के मकान के सारे ताले टूटे हुए मिले, जिसकी सूचना पड़ोसी द्वारा उन्हें दी गई, अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे आभूषण एवं अन्य सामान चोरी कर लिया गया। जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु०अ०सं०: ५०३/२३ धारा: ३८० ४५७ भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
०३- दिनांक: ३०-०९-२३ को कोतवाली ऋषिकेश में वादी राजेश कुमार पुत्र श्री बसंत सिंह निवासी भट्टोवाला रोड, गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक २९/०९/२०२३ को मेरे घर पर शाम करीब ८ बजे ताला लगाकर हम अपने परिवार सहित अपनी बहन के घर चले गए थे, दिनांक ३०.०९.२०२३ को सुबह करीब ८ बजे जब मैं अपने परिवार के साथ अपने घर आया तो घर का ताला टूटा हुआ था, मेरे दोनों कमरों की अलमारी तोड़कर मेरी पत्नी के आभूषण चोरी हो गए हैं। जिस पर थाना ऋषिकेश पर मु०अ०सं०: ५०४/२३ धारा: ३७९ भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
चोरी की उक्त घटनाओं के अनावरण हेतु तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो की सहायता तथा उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो एक शातिर गिरोह द्वारा उक्त चोरियो की घटनाओं को अंजाम देना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक ०३/१०/२०२३ को उपरोक्त तीनों घटनाओं से संबंधित तीन शातिर चोरों को मुखबिर की सूचना पर भट्टोंवाला तिराहा हरिद्वार रोड से गिरफ्तार कर उपरोक्त तीनों घटनाओं से संबंधित माल बरामद किया गया है।
नाम पता अभियुक्तगण*-
१-इश्तियाक पुत्र इस्लाम निवासी इंदिरा चौक थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र ५४ वर्ष
२-आशिक पुत्र यामीन निवासी बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार उम्र ४२ वर्ष
३-अरशद पुत्र खालिद ग्राम बिजौली थाना मंगलौर जिला हरिद्वार
बरामदगी विवरण
१- ०१ गले का हार पीली धातु,
२- ०२ मंगलसूत्र पीली धातु
३- ०१ मांग टीका पीली धातु
४- ०४ अंगूठी पीली धातु
५- ०२ जोड़ी कान की टॉप्स पीली धातु
६- ०२ गले की चैन पीली धातु
७- ०१ नथ पीली धातु
८- ०३ जोड़ी पायल सफेद धातु
९- ०१ जोड़ी हाथ के धगुले सफेद धातु
१०- ०१ मंगलसूत्र सफेद धातु
११- ०१ माला सफेद धातु
*(समस्त ज्वेलरी की कीमत लगभग १५ लाख रुपए)*
पुलिस टीम
१-श्री के आर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश
२-उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक
३-उप निरीक्षक जगत सिंह, चौकी प्रभारी श्यामपुर
४-हेड कांस्टेबल अमित राणा
५-कांस्टेबल कुलदीप, कां० शीशपाल, कां० नीरज, कां० शशिकांत, कां० बिजेंद्र
६-कांस्टेबल नवनीत, महिला कांस्टेबल जमुना (एस ओ जी देहात)

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …