नई दिल्ली । जी20 शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रीय राजधानी की सडक़ों पर इको फ्रेंडली सजावट की जा रही है। यह सम्मेलन शनिवार को शुरू होने वाला है।
यह उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश के बाद ऐसा किया गया है।
एक सरकारी बयान में कहा गया है, वायु सेना स्टेशन, पालम से सरदार पटेल मार्ग से राजघाट तक सभी सडक़ों पर, जहां वे जाएंगे, गेंदे के फूलों से सजे पेड़ जी20 का स्वागत करेंगे।
इसमें कहा गया है कि दिल्ली छावनी बोर्ड द्वारा पालम तकनीकी क्षेत्र (थिम्मैया रोड और परेड रोड) के आसपास लगभग 400 पेड़ों को दो रंगीन गेंदे के फूलों की माला पहनाई जा रही है।
बयान में आगे कहा गया, राजघाट के पास किसान घाट क्षेत्र के आसपास लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 200 पेड़ों और 100 खंभों पर माला लगाई जा रही है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा सरदार पटेल रोड और महत्वपूर्ण चौराहों के आसपास लगभग 1,200 पेड़, दिल्ली नगर निगम द्वारा लगभग 300 पेड़ लगाए जा रहे है।
Check Also
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 38 यात्रियों की मौत और कई घायल सीएम धामी ने जताया दुःख
-नेशनल वार्ता ब्यूरो- देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मार्चुला के …