Breaking News

अजब गजब नगर-निगम ऋषिकेश के घंटाघर से घड़ी गायब घड़ी की जगह लगाया G-20 का बैनर

-नीचे बोर्ड लगा दिया घंटाघर का पर घड़ी ही गायब हो गई

ऋषिकेश (दीपक राणा )। ऋषिकेश में कई आंदोलनों की पहचान रहे घंटाघर पर आनन-फानन में लगा दिया g20 का बैनर।विगत 2 वर्षों से बंद पड़ी घंटाघर की सुईयो पर ना तो किसी मंत्री और ना ही कोई नेता का ध्यान आकर्षित कर पाया कि ईसकी सुईयां बंद पड़ी है । ऋषिकेश में हो रहे g20 सम्मेलन में एक आस जगी कि घंटाघर की सुईयां शायद चल पडे पर सुईयां चलना तो दुर नगर निगम और मंत्री जी अपनी आंखें बंद कर गए और घड़ी की जगह g20 का पोस्टर चिपका दिया। वही अस्थाई कार्यों पर नटराज चौक से लेकर देहरादून रोड व त्रिवेणी घाट रोड और त्रिवेणी घाट पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए।


Check Also

होटल लेमन टीरी में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण, जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन

ऋषिकेश (दीपक राणा )। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर के द्वारा ऋषिकेश में दिनांक …