Breaking News
dg

बच्चें सीख रहे थियेटर के गुर

dg

पौड़ी (संवाददाता)। पलायन एक चिंतन और प्रज्ञा आर्ट्स थियेटर ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में मिरचौड़ा गांव में प्रकृति के साथ थियेटर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के तहत स्कूली बच्चों को थियेटर की बारीकियों, बच्चों की दक्षता, कौशल विकास, योगा, डांस आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को थियेटर से जोडऩे को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में 45 से अधिक बच्चें हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार से शुरू हुई यह कार्यशाला 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में 9 से 12वीं तक पढऩे वाले छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। प्रज्ञा आर्टस नई दिल्ली की निदेशक एवं थियेटर कलाकार लक्ष्मी रावत द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में हुनर की कमी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को थियेटर के प्रति लगाव लाने के लिए संस्था काम कर रही है। बच्चों को थियेटर की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यशाला के तहत बच्चों को थियेटर से जुड़े विभिन्न विषयों के साथ ही नाटक की विभिन्न विधाओं, संवाद लेखन, मंचन, मंचसज्जा, वस्त्र विंयास, संवाद, अदायगी, भाव नियंत्रण जैसी तकनीकी बारीकियों की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को दी जा रही है। बताया कि कक्षा 9 से 12वीं तक पढऩे वाले छात्र-छात्राएं इस कार्यशाला में हिस्सा ले सकते है। इस मौके पर प्रज्ञा सिंह रावत, वासु सिंह, राजे सिंह, अमन शर्मा, विक्रांत शर्मा, सोनाली मिश्रा, जितेश शर्मा आदि शामिल थे।

Check Also

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की एक सुंदर तस्वीर पेश करता है नेशनल गेम : मोदी

देहरादून(सू0वि0 )। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन …

Leave a Reply