-हर्ष और उल्लास से मनाया स्वच्छता सप्ताह का दूसरा दिवस
-नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने स्वच्छता के दूसरे दिवस के अवसर पर पृथक्कीकरण की दी जानकारी, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील, बांटे पंपलेट
ऋषिकेश (दीपक राणा ) । स्वच्छता सप्ताह के दूसरे नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने एनसीसी के कैडेट्स को गीले व सूखे कूड़े के पृथक्कीकरण के बारे में बताया। पालिका कार्यालय से जानकी झूला तक रैली निकालकर क्षेत्रवासियों और पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता और स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर चंद्रवीर पोखरियाल, एनसीसी कैडेट्स, वेस्ट वारियर्स संस्था, कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट एवं भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला की मौजूदगी में पालिका सभागर में स्वच्छता सप्ताह के दूसरे दिवस की शुरूआत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाली वस्तुओं को प्रायः प्रयोग के बाद जगह-जगह फेंक देते हैं, जिससे वर्तमान में मानव जीवन में कूड़े की बाढ़ सी आ गई है। यही स्थिति रही तो इसका अंजाम भयावह हो सकता है, जो कि चिंता का विषय है। कहा कि स्वच्छता सप्ताह एवं इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सकता है। स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर चंद्रवीर पोखरियाल ने कहा कि गंगा किनारे पर्यटकों को कूड़ा न डालने के लिए जागरूक करना अति आवश्यक है, इसके लिए जगह-जगह साईन बोर्ड, सूचना पट्ट आदि लगाने होंगे। कहा कि जगह-जगह कूड़ा डालने वालों पर कड़ी चालानी कार्यवाही की जानी चाहिए। बैठक में वेस्ट वारियर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल ने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सुपरवाइजर जतन ने गीले व सूखे कूड़े के पृथक्कीकरण के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी ने निकाय कार्यालय से जानकी झूला तक स्वच्छ-भारत सुन्दर भारत, मेरी गंगा-मेरी जिम्मेदारी और सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करो के नारे लगाते हुए रैली निकाली व पंपलेट बांटे। साथ ही बस पार्किंग स्थित कूड़ा प्वाइंट में कैडेट्स को कूड़ा पृथक्कीकरण के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने किया। मौके पर वरिष्ठ सहायक दिनेश कृषाली, कर एवं राजस्व निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, वर्क एजेंट जितेंद्र सिंह सजवाण, लिपिक विकास सेमवाल, कर संग्रहकर्ता केतन शर्मा, सुपरवाइजर रंजन कंडारी, भारतीय ग्रामोत्थान संस्था एनपी कुकशाल, कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के प्रोजक्ट इंजीनियर अभिषेक राज, दिनकर कोटियाल, एनसीसी कैडेट्स नेहा, रानी, खुशी, मुस्कान, मानसी, लवि, काजल, अभय, अनुज, करन, कृष्णा, सत्यम, शिवम, दीपक, रोहित, सत्यप्रकाश, रामानन्द, लक्ष्य, सूरज, दीपक आदि उपस्थित थे।