Breaking News

सोने के आभूषण लेकर चंपत होने वाला 1 वर्ष से वंचित अभियुक्त गिरफ्तार

ऋषिकेश (दीपक राणा) । दिनांक 4 मार्च 2022 को वादी ऋषि सोनी पुत्र राम प्रसाद सोनी निवासी चक जोगीवाला रोड छिद्दरवाला देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत खदरी श्यामपुर स्थित उनकी धन्वी ज्वेलर्स शॉप से अमित वर्मा उर्फ अर्जुन सिंह के द्वारा 265 ग्राम सोने के आभूषण मांग कर ले जाने व मांगने पर वापस ना देने तथा फरार हो जाने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में *मुकदमा अपराध संख्या- 116/2022 धारा-406 आईपीसी बनाम अज्ञात* अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।
घटना उपरोक्त की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर *प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी। गठित टीम के द्वारा नामजद अभियुक्त के संबंध में समस्त जानकारियां एकत्रित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा लगातार संभावित स्थानों पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गई परंतु अभियुक्त विगत 1 वर्ष से गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए गठित टीम लगातार प्रयासरत थी। उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से गठित टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त उपरोक्त वर्तमान समय में हरिपुर कला थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत निवास कर रहा है जिसके पश्चात समस्त जानकारी प्राप्त कर गठित टीम के द्वारा के द्वारा दिनांक 2 अप्रैल 2023 को वांछित अभियुक्त अमित वर्मा उर्फ अर्जुन सिंह को हरिपुर कला थाना रायवाला गिरफ्तार किया गया। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही जारी है।
1-अमित वर्मा उर्फ अर्जुन सिंह पुत्र स्वर्गीय बलवंत सिंह निवासी श्री कृष्णा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 304 हरिपुर कला थाना रायवाला जनपद देहरादून
1-उप निरीक्षक जगत सिंह नेगी चौकी प्रभारी श्यामपुर
2-कॉन्स्टेबल नीरज
3-कांस्टेबल सचिन सैनी
4-कांस्टेबल नवनीत सिंह, एस ओ जी देहात


Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …