Breaking News

रात के समय दुकान से नकदी एवं आरा मशीन के पार्ट्स चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, माल बरामद

ऋषिकेश (दीपक राणा) । दिनांक 3 दिसंबर 2022 को कोतवाली ऋषिकेश में वादी अमरजीत धीमान पुत्र सुरजीत धीमान निवासी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत १ दिसंबर २०२२ की रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी दुकान से खिड़की का शीशा तोड़कर नकदी, चांदी के सिक्के लुमिनस इनवर्टर एवं आरा मशीन के पार्ट्स चोरी करने के संबंध में दिया गया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में *मुकदमा अपराध संख्या- ७२९/२०२२ धारा-३८० ४५७ आईपीसी बनाम अज्ञात* अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। घटना उपरोक्त की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर *प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, लोगों से पूछताछ कर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया7 किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर पुनः मुखबिर तंत्र को जानकारी प्रदान कर सक्रिय किया गया। आज दिनांक १३ दिसंबर २०२२ को गठित टीम के द्वारा मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना पर चंद्रभागा नदी के किनारे चंद्रेश्वर नगर से एक अभियुक्त को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्त
१- राहुल साहनी पुत्र राजेंद्र साहनी निवासी गली नंबर २ न्यू त्रिवेणी कॉलोनी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश
बरामदगी
१-०१ ल्यूमिनस इन्वर्टर
२- आरा मशीन के लोहे के पार्ट्स
पूछताछ विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया मेरे द्वारा १ तारीख की रात को मेरे द्वारा एक दुकान में चोरी की गई थी जिसमें मुझे कुछ पैसे चांदी के सिक्के एक इनवर्टर व लोहे के पार्ट्स मिले थे कि चांदी के सिक्के मैंने एक राह चलते व्यक्ति को बेच दिए थे सिक्कों को बेच कर आए पैसे तथा वहां से चुराए पैसे मैंने खर्च कर दिए हैं बाकी सामान को भी आज मैं बेचने के लिए ले जा रहा था।
पुलिस टीम
१- उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट
२-कांस्टेबल सचिन सैनी
३- कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
४- कांस्टेबल तेज सिंह


Check Also

होटल लेमन टीरी में इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण, जलवायु परिवर्तन में उत्तराखंड राज्य में प्रभाव पर दो दिवसीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन

ऋषिकेश (दीपक राणा )। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट उत्तराखंड चैप्टर के द्वारा ऋषिकेश में दिनांक …