Breaking News
motar marg

ग्रामीणों ने किया मोटरमार्ग का विरोध, ज्ञापन सौंपा

motar marg

नई टिहरी  (आरएनएस)। भरपूर पट्टी के डोबरी के ग्रामीणों ने डीएम से निर्माणधीन बछेलीखाल-बखलेश्वर महादेव मोटरमार्ग के निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। ग्राम प्रधान की अगुवाई में ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को इस संबंध ज्ञापन सौंपा। देवप्रयाग ब्लॉक में लोनिवि नरेन्द्रनगर द्वारा डोबरी ग्राम पंचायत की भूमि पर बिना अनुमति व बिना प्रस्ताव पास किए सड़क निर्माण का शुरू किया गया है। शुक्रवार को ग्राम प्रधान सुनीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों का शिष्ट मंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए उक्त मोटरमार्ग के कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। ग्राम प्रधान का कहना कि लोनिवि नरेंद्रनगर द्वारा बछेलीखाल से विभैरव होते हुए गंगा तट स्थित बखलेश्वर महादेव तक करीब 20 किमी. सड़क का निर्माण शुरु किया गया है। कहा लोनिवि द्वारा जब पूर्व में सड़क का सर्वे किया जा रहा था तब भी डोबरी के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था। कहा सड़क निर्माण से ग्रामीणों की पुस्तैनी चारागाह की भूमि, ईंधन की लकड़ी आदि पूरी तरह नष्ट हो जाएगी, साथ ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा जिस जगह से सड़क का निर्माण किया जा रहा है वहां से क्षेत्र के किसी गांव को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से तत्काल निर्माणधीन बछेलीखाल-बखलेश्वर महादेव सड़क कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में नेत्र सिंह, राजेंद्र सिंह, सुल्तान सिंह, दादू सिंह, शांति देवी, मुन्नी देवी आदि मौजूद थे।

Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply