ऋषिकेश (दीपक राणा)। जनपद को नशा मुक्त करने व मादक पदार्थों अवैध (शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन आदि) तस्करों के विरुद्ध *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश* महोदय के नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
1- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
2- *मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
3- *मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
अभियान लगातार जारी है।
अभियान के अनुपालन में *दिनांक 27 सितंबर 2022 को गठित टीम को द्वारा दौराने चेकिंग मुखबिर खास की सूचना पर मनसा देवी फाटक के पास एक व्यक्ति को पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट पर रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।* अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि यह स्मैक मैं बरेली से खरीद कर लाया हूं मैं स्वयं भी स्मैक पीने का आदी हूं तथा यह स्मैक में बरेली से सस्ते दाम पर खरीद कर ऋषिकेश के राफ्टिंग कैंपिंग एरिया तथा अन्य को छोटी-छोटी बिट बना कर बेचता हूं जिससे मुझे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी करने पर बताया कि मेरे पास मौजूद 220cc पल्सर मोटरसाइकिल मेरी है इसका प्रयोग में स्मैक लाने में करता हूं इसलिए नंबर प्लेट नहीं लगा रखी है।
नाम पता अभियुक्त*-
1- मारकंडे जयसवाल पुत्र उमेश जयसवाल निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून
बरामदगी
1- कुल 40 ग्राम अवैध स्मैक
2- 1 पल्सर मोटरसाइकिल 220cc बिना नंबर प्लेट
अपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0-57/20 धारा-60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
2-मु0अ0स0-481/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
3-मु0अ0स0-545/21 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
4-मु0अ0स0-604/21 धारा- 398 401 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
5-मु0अ0स0-605/21 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
6-मु0अ0स0-562/22 धारा-8/21/60 एनडीपीएस एक्ट चालानी थाना कोतवाली ऋषिकेश
अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला, थाना रानीपोखरी एवं थाना मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में भी आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हैं जिनकी जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक आदित्य सैनी, चौकी प्रभारी श्यामपुर
2- कांस्टेबल सचिन सैनी
3- कांस्टेबल कुलदीप सिंह
4- कॉन्स्टेबल नीरज
5- कांस्टेबल नंदकिशोर
6- कांस्टेबल शशिकांत
7- कांस्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात