Breaking News
rahul ji

देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी ने दी गिरफ्तारी

rahul ji

नई दिल्ली । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अंदरखाने के विवाद को कथित राफेल घोटाले से जोड़कर कांग्रेस ने शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया। दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दूसरे नेताओं ने गिरफ्तारी दी। कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया है कि राहुल गांधी व अन्य नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में सीबीआई के हेडच्ॉर्टर पर प्रदर्शन के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा समेत अन्य जगहों पर भी सीबीआई दफ्तर के सामने प्रदर्शन किए गए। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को विपक्ष का साथ भी मिलता दिखाई दिया। कांग्रेस के अलावा टीएमसी और सीपीआई के नेता भी प्रदर्शन में शामिल हुए। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने दयाल सिंह कॉलेज से मार्च शुरू किया। सीबीआई की तरफ जाने वाले रास्ते को पुलिस ने बंद कर दिया। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, आनंद शर्मा, अहमद पटेल, दीपेंदर हुड्डा के अलावा टीएमसी सासंद हक, शरद यादव और सीपीआई नेता डी राजा भी मार्च में शामिल रहे। यूपी में कांग्रेस के प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने किया। कांग्रेस ने महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत देशव्यापी स्तर पर सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। हिंदुस्तान के हर इंस्टिट्यूशन पर नरेंद्र मोदी आक्रमण कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में पैसा डाला है। राहुल गांधी ने राफेल मामला उठाते हुए कहा कि मोदी। कांग्रेस पार्टी चौकीदार को चोरी नहीं करने देगी।  कांग्रेस के प्रदर्शन पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास जनहित का मुद्दा नहीं बचा, इसलिए देश को गुमराह कर रही है। राजनाथ सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है, अथॉरिटी जांच कर रही है, जांच रिपोर्ट की प्रतिक्षा करनी चाहिए।


Check Also

देश के सभी हवाई अड्डों पर होगी इंफ्रास्ट्रक्चर की जांच, दिल्ली एयरपोर्ट हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री का बड़ा फैसला

नई दिल्ली (संवाददाता) । दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर शुक्रवार सुबह डिपार्चर फोरकोर्ट …

Leave a Reply