Breaking News
Rail Line Found Broken

लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग टूटी पटरी, टला बड़ा हादसा

Rail Line Found Broken

उन्नाव (नीतेश सिंह)। उत्तर प्रदेश में बदहाल हो चुकी पुरानी पटरियां लगातार चटक रही हैं । सालों से मरम्मत कार्य ना होने से आये दिन रेल हादसे भी होते हैं बावजूद इसके रेल प्रशासन आंख में पट्टी बांधकर बैठा है । ताजा मामला उन्नाव जिला का है। यहां गुरुवार सुबह लखनऊ-कानपुर के व्यस्त रेल रूट पर एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया । इस रूट पर आज सरैया क्रॉसिंग के पास कई ट्रेन टूटी पटरी से गुजर गईं । इसके कुछ देर बाद ट्रैकमैन की नजर टूटी पटरी पर पड़ी तो उसने तत्काल स्टेशन मास्टर को दी । इसके बाद कई ट्रेन को गंगा घाट रेलवे स्टेशन पर रोका गया । पटरी टूटने की सूचना मिलने के बाद पुष्पक एक्सप्रेस , झांसी पैसेंजर गंगाघाट स्टेशन पर रोकी गई। दो मालगाडिय़ां भी रोक दी गईं। इसके पीछे एलकेएम, जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस को रोका गया। ट्रैक को जांचने पहुंची रेल पथ की टीम ने बिना देरी के कार्य शुरू किया । पीडब्ल्यूआइ विकास कुमार ने बताया कि ट्रैक को सही कराया जा रहा । ट्रेनों को कॉशन से चलाया जा रहा। पटरी टूटने के घंटो बाद तक मरम्मतकार्य चलता रहा । काफी देर बाद इस रूट से ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया । जानकारी के मुताबिक, कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर सुबह फिर एक बड़ा हादसा होने से बच गया । यहां सरैया क्रॉसिंग व छमकनाली के पास टूटीपटरी (ट्रैक) से धड़धड़ाते हुए कई ट्रेन निकल गई। यहां भी काम कर रहे ट्रैकमैन की नजर टूटी पटरी पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए । उसने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद कई ट्रेन को गंगाघाट स्टेशन पर रोका गया । इंजीनियर रेल पथ को घटना की जानकारी दी गई है । कल देर रात ऊंचाहार एक्सप्रेस गंगाघाट स्टेशन के ऋषि नगर केबिन पर टूटी पटरी से निकल गई थी । वहां मौजूद ट्रैक मैन धीरज कुमार की नजर ट्रैक पर पड़ी तो उसके हाथ पांव फूल गए । फौरन वह साथी कर्मचारी के साथ ट्रैक के पास पहुंचा । इसके बाद आज सुबह करीब दस बजे उसने छमक नाली के पास ट्रैक क्षतिग्रस्त देखा । रेल संरक्षा और यात्री सुरक्षा की लिहाज से उसने फौरन गंगाघाट स्टेशन मास्टर को फोन किया । डाउन की अन्य ट्रेनों को रास्ते में रोका गया ।


Check Also

यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर आज से सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न दर्ज कराने पर रुकेगा वेतन

-नेशनल वार्ता ब्यूरो लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस पर गुरुवार से सख्ती …

Leave a Reply