Breaking News
शराब

अवैध शराब की तस्करी करने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ऋषिकेश (दीपक राणा) ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय* के द्वारा अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिस क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय* के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा थाना-चौकी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी गणों को उचित दिशा-निर्देश हुए उपरोक्त क्रम में कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ/आदेशित किया गया

|

      उक्त क्रम मे दिनांक 8 अगस्त 2022 को गठित टीम के द्वारा
1- एक अभियुक्त किशन पुत्र स्वर्गीय इंद्र सिंह निवासी छाबड़ा फार्म मनसा देवी श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ मनसा देवी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
2-शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई में दौराने चेकिंग सिटी गेट आईडीपीएल के पास एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14J1580 को रोककर चेक किया गया तो मोटरसाइकिल तीन सवारी बैठी है तीनों के द्वारा शराब पी हुई है तथा हुड़दंग मचा रहे हैं तीनों व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराकर चालक राकेश पुत्र जगदीश निवासी आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून का धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम तथा अन्य धाराओं के अंतर्गत चालान कर वाहन को सीज किया गया तथा अन्य 02 अभियुक्तों अक्षय कुकरेती पुत्र खुशीराम कुकरेती निवासी काले की ढाल ऋषिकेश देहरादून तथा राजन सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी 20 बीघा गली नंबर 3 ऋषिकेश देहरादून का 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठानी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2- उप निरीक्षक कांस्टेबल अनुज कुमार
3- कांस्टेबल सत्यवीर
4- कांस्टेबल नंदकिशोर
5- कांस्टेबल शशिकांत

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …