Breaking News
कांवड़

कांवड़ मेला के दृष्टिगत पुलिस अधिकारी ने नियुक्त पुलिस बल की ब्रीफिंग ली

ऋषिकेश (दीपक राणा)। 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा कांवड़ मेला 2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय, श्रीमान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, श्रीमान थानाध्यक्ष रायवाला, श्रीमान यातायात निरीक्षक ऋषिकेश की उपस्थिति में कांवड़ मेले में नियुक्त ऋषिकेश सर्किल के पुलिस बल 36 उप निरीक्षक एवं 150 कांस्टेबल की ब्रीफिंग की गई कांवड़ मेले की महत्वता को बताते हुए ब्रीफिंग में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
•कांवड़ मेले में ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी एवं नियमानुसार वर्दी धारण करेंगे
• अपनी ड्यूटी स्थल पर समयानुसार उपस्थित होंगे
• बारिश के मौसम अनुसार अपने साथ रेन कोट या छाता रखेंगे
• ड्यूटी के दौरान मृदुल व्यवहार रखते हुए कांवड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे
• कांवड़ मेले के दृष्टिगत निर्धारित रूट प्लान को बताते हुए रूट प्लान के अनुसार यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निर्देशित किया गया
• कांवड़ मेले के दृष्टिगत चिन्हित किए गए पार्किंग स्थलों की जानकारी देकर पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने हेतु निर्देशित किया गया। ब्रीफिंग के पश्चात श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा यातायात रूट प्लान एवं पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया गया।

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …