ऋषिकेश (दीपक राणा)। पौड़ी गढ़वाल यम्केश्वर ब्लॉक के अंतर्गत पढ़ने वाले घट्टू घाट स्थित रात 12:30 बजे के करीबन 2 कैंप संचालकों के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गट्टू घाट में शिवालिक कैंप तथा एकलव्य के कर्मचारियों के बीच लड़ाई झगड़ा और मारपीट हो रही है सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील रावत मैं फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एकलव्य कैंप के अभिषेक चौहान अजय चौहान नवदीप सिंह अमित एक अन्य का नाम पता अज्ञात तथा शिवालिक कैंप के कर्मचारी के बीच म्यूजिक के शोर को लेकर मारपीट हो गई थी जिसमें शिवालिक कैंप के कर्मचारी यशपाल नेगी देवेश रमन पायाल मनोज मुकेश को गंभीर चोटें आई इनको राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल यशपाल नेगी जिसकी उम्र तकरीबन 22 वर्ष पुत्र जय सिंह नेगी हाल निवासी ग्राम माला पोस्ट ऑफिस माला थाना लक्ष्मण झूला पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई जिन को मृत घोषित कर दिया बाद में पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश भिजवा दिया तथा वादी मनोज सिंह राणा पुत्र जगमोहन सिंह निवासी गट्टू घाट थाना लक्ष्मण झूला की लिखित तहरीर पर उक्त घटना के संबंध में थाना लक्ष्मण झूला में मु0 अ0 स0 18/2022 धारा 302 307 34 504 भा द वा का अभियोग निम्न आंकड़ों के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देश में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्ष्मण झूला के नेतृत्व में पीआईयू व थाने की समृद्धि में गठित कर अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैंनामजद अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र ओम प्रकाश चौहान दूसरा अजय चौहान उर्फ अज्जू पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी गण 91 चंद्रपुरी कॉलोनी अंबाला कैंटट हरियाणा हाल पता एकलव्य जीवन एडवेंचर गट्टू घाट लक्ष्मण झूला पौड़ी गढ़वाल तीसरा नवदीप सिंह और अमित पुत्र सतपाल सिंह निवासी जीरकपुर मोहाली पंजाब हर बता स्टर्लिंग कैंप थाना लक्ष्मण झूला पौड़ी गढ़वाल चौथा एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात।।
Check Also
लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज
ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …