यूक्रेन से आने वाले भारतीयों को मदद
-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
अब रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव देश अंदर सँभालेंगे मोर्चा। वे यूक्रेन से लौट रहे पीड़ित विद्यार्थियों को रेलों से उनकी मंजिल तक पहुँचाएंगे। रेल मंत्री इन भारतीयों को किसी तरह की तकलीफ नहीं होने देंगे। विदित रहे कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चार मंत्रियों को यूरोप रवाना करके वहीं रहकर यूक्रेन के पीड़ित विद्यार्थियों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के लिए कल भेज दिया था। अब यहाँ अपने देश में इन पीड़ितों को रेल मंत्री राहत देंगे और उन्हें उनकी मंजिलों तक पहुँचाएंगे। ताकि इन विद्यार्थियों को किसी तरह की तकलीफ न हो। प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के इन पीड़ित विद्यार्थियों को हर संभव मदद देने के लिए कमर कसे हुए हैं। अश्वनी वैष्णव इसी अभियान को परवान चढ़ाएंगे। वहाँ से करीब 20 हजार विद्यार्थियों को निकाला जा चुका है। ये विद्यार्थी पौलेण्ड और रोमानिया जैसे मुल्कों में पहुँच चुके हैं। वहाँ से इन्हें भारत लाया जा रहा है। यहाँ तक कि सेना के विमानों को इस काम में लगा दिया गया है। अभी तक सभी विद्यार्थी भारत नहीं पहुँचे हैं। किन्तु तीन-चार दिन में सभी के भारत पहुँच जाने की उम्मीद जताई जा रही है। हालाँकि भारत का दावा है कि यूक्रेन से सभी को निकाल लिया गया है। -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार, देहरादून।