-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
कल यानि सोमवार को मोदी बिजनौर की रैली में होंगे
कल दिनांक 7 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी की बिजनौर में रैली प्रस्तावित है। चुनाव की घोषणा के बाद यह उनकी पहली ऐसी रैली होगी जो प्रत्यक्ष होगी किन्तु इसकी सीमा सीमित होगी। कोविड प्रोटोकॉल के नाते उनकी यह सीमित रैली बहुत अपेक्षित मानी जा रही है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड की सीमा के पास स्थित यह इलाका अभी इस तरह की चुनावी सरगर्मियों से करीब-करीब अछूता है। मोदी की रैली के बाद यहाँ की चुनावी हलचल तेज होने की संभावना है। सभी प्रतिभागी दल अपना-अपना असर दिखाने के लिए मचल रहे हैं। सभी चाहते हैं कि उनके संदेश जनमानस को उनकी तरफ खींचें किन्तु प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी संदेश देने की कला में पारंगत हैं। ये अपने विचारों को मतदाता के दिल में उतारने की कला जानते हैं। मोदी की रैली हुई तो विरोधियों की बेचैनी जरूर बढ़ जाएगी।
-सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून।
Check Also
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 38 यात्रियों की मौत और कई घायल सीएम धामी ने जताया दुःख
-नेशनल वार्ता ब्यूरो- देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मार्चुला के …