Breaking News

मथुरा में सीएम योगी ने ‘जन विश्वास यात्रा’ को दिखाई हरी झंडी

लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर 300 प्लस सीटों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में ‘जन विश्वास यात्रा’ को हरी झंडी दिखा दी है। जन विश्वास यात्रा की शुरुआत के लिए आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा से जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले उन्होंने ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा की। मथुरा में ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज प्रदेश से पलायन होता है पेशेवर अपराधियों और माफियाओं का। क्यों पीड़ा है सपा, बसपा और कांग्रेस को। आगे सीएम योगी ने पूर्वर्ती अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “पिछले पौने पांच साल के दौरान प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ, कोई पलायन नहीं हुआ। जो व्यापारी जो प्रताड़ित हिन्दू पिछली सरकारों में पेशेवर अपराधियों और माफिया द्वारा यहां से भगाए गए थे वे व्यापारी, वे हिन्दू अपने घरों में आए हैं और शान से अपने घरों में रह रहे हैं। वहीं, झांसी में देश के रक्षा मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए कहा, “हम जनता से झूठ बोलकर जनता का समर्थन हासिल नहीं करना चाहते हैं। हम जो बोलते हैं वो करते हैं। आज़ाद भारत के इतिहास में नेताओं ने जनता से कई वादे किए। उन नेताओं ने अगर अपने वादे पूरे कर दिए होते तो शायद भारत आज दुनिया का ताक़तवर देश बन गया होता।


Check Also

भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी सुपुत्री सारा तेंदुलकर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारीं साथ ही गंगा आरती में किया सहभाग

ऋषिकेश, दीपक राणा। भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर की धर्मपत्नी अंजलि तेंदुलकर और उनकी …

Leave a Reply