ऋषिकेश (संवाददाता)। लीला बेरी प्रशिक्षण केंद्र में उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का पांच दिवसीय स्वच्छता शिविर शुरू हुआ। पहले दिन रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। शिविर में कुल 70 रोवर व स्काउट्स भाग ले रहे हैं।गुरुवार को संयुक्त राज्य संगठन आयुक्त राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में स्वच्छ भारत सुंदर भारत अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सफाई की गई। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक गतिविधियां कराई जा रही हैं। शिविरार्थिओं ने रायवाला बाजार, रेलवे स्टेशन परिसर व केंद्र परिसर में सफाई की। इसके बाद जागरूकता रैली रेलवे स्टेशन से होते राजकीय इंटर कॉलेज व गैस एजेंसी होते हुए वापस केंद्र में संपन्न हुई।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …