“नीलक्रांति रिवरइन फिशरीज” मतिस्यकी संरक्षण व संवर्धन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला उखलेत गांव सतपुली में मंत्री रेखा आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। रेखा आर्य ने मत्स्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मत्स्य पलको एवं पशुपालकों को पुरस्कृत भी किया एवं वहां मौजूद पालको के समक्ष अपने विचार भी साझा किए।