Breaking News

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला में हाथियों ने किया जमकर उत्पात, किसानों की फसलों को रौंदा

छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। कोरिया में पिछले कई दिनों से घूम रहे ३९ हाथियों ने एक बार फिर से ३ घरों को तोड़ दिया है। वहीं २५ किसानों की फसलों को रौंद दिया है। इसके बाद बुधवार सुबह बेलकामार जंगल से लगे नदी में घंटों नहाते रहे। ग्रामीणों ने उन्हें काफी खदेड़ना का प्रयास किया। इसके बावजूद हाथियों का दल अब भी बेलकामार के जंगल में ही मौजूद है।

वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। इन्हीं ३९ हाथियों ने ४ दिन पहले जिले में २० किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया था। बताया गया है हाथी का झुंड पिछले ११ दिनों से जिले के अलग-अलग जंगलों में घूम रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में काफी दहशत है।
पता चला है कि मंगलवार रात को ये हाथी दल बेलकामार जंगल से लगे गांव कटकोना,सकडा के आस-पास घूमता रहा। हाथियों ने कटकोना गांव में ही ३ मकान कों तोड़ा है और २५ किसानों की फसलों को बर्बाद किया है। इससे पहले सोमवार को बेलकामार जंगल के पास ही इस झुंड को खदेड़ रहे एक ग्रामीण पर हाथियों ने हमला कर दिया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हुआ था। फिलहाल उस ग्रामीण का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, ये हाथी पिछले ११ दिनों से जिले के कोरिया वन परिक्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में घूम रहा है। खासकर ये दल कोरिया और कोरबा जिले की सीमा से लगे गांव में ज्यादा घूम रहा है। लोगों को ४ दिन पहले हाथियों के इस बड़े झुंड आने की खबर उस समय लगी थी। जब ये झुंड अचानक से खड़गवां वन रेंज के अमझर, केराकछार में पहुंच गया था। यहां हाथियों ने २० किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद। एक घर को भी तोड़ दिया था। उस दौरान भी ग्रामीणों ने उन्हें काफी भगाने का प्रयास किया था, लेकिन वे सफल नहीं रहे थे।

Check Also

सीएम धामी छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में हुये शामिल

देहरादून (सू0वि0)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर, छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ …

Leave a Reply