Breaking News
chardham

चारधाम यात्रा मार्गों की स्थिति में नही हुआ सुधार

chardham

उत्तरकाशी (संवाददाता)। चारधाम यात्रा से पहले चारधाम यात्रा मार्गों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है। ऐसे में इस बार भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बुरी स्थिति सीमांत जिले के भटवाड़ी ब्लॉक में संगमचट्टी से अगोड़ा पैदल मार्ग की है। यह सड़क पांच साल से बदहाल है। ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पैदल मार्ग पर आवाजाही कर रहे हैं।  चार अप्रैल को डोडीताल मंदिर के कपाट खुलने जा रहे हैं। कपाट खुलने के दौरान सैकड़ों श्रद्धालु इसी मार्ग से होकर डोडीताल पहुंचेंगे, लेकिन बदहाल मार्ग इस बार भी श्रद्धालुओं की यात्रा में बाधा उत्पन्न करेगा। मार्ग दुरुस्त करने के लिए वन विभाग को आठ लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक मार्ग का मरम्मतीकरण नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत अगोड़ा प्रधान चंद्र लाल, महादेव, संगीता और बिंद्रा देवी ने बताया कि जिला मुख्यालय से असी गंगा की दूरी महज 13 किलोमीटर है। संगमचट्टी से अगोड़ा की दूरी करीब छह किलोमीटर है और अगोड़ा से डोडीताल की दूरी 16 किमी है। 2012 में संगमचट्टी से डोडीताल का छह फुटी मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से लेकर अब तक प्रशासन ने इस मार्ग की सुध नहीं ली है।  इस मार्ग से भंकोली, ढासड़ा, अगोड़ा, धंधाल्का गांव के सैकड़ों ग्रामीण रोज आवाजाही करते हैं। बदहाल मार्ग पर ग्रामीण जान जोखिम में डालकर पैदल दूरी नाप रहे हैं। कब क्या घटना घटित हो जाए, इसकी किसी को फिक्र नहीं है।  डोडीताल मंदिर के कपाट खुलते ही इसी मार्ग से देशी-विदेशी सैलानी डोडीताल पहुंचते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से पर्यटकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं जुटाई जा रही है। मार्ग को दुरुस्त करने के लिए वन विभाग को शासन से करीब 8 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है, लेकिन अभी तक मार्ग दुरुस्त नहीं हुआ। प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी संदीप कुमार ने बताया कि छह फुटी मार्ग को दुरुस्त करने के लिए विभाग को 8 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। अप्रैल माह से पैदल मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

Check Also

केदारनाथ धाम में हिमपात से उत्साह भी रूकावट भी

धर्माटन में सुधार की आवश्यकता -वीरेन्द्र देव गौड़, पत्रकार, देहरादून जैसे ही उत्तराखण्ड की चार …

Leave a Reply