Breaking News
train 0987

छुट्टियों में यात्रियों को 96 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा

train 0987

नई दिल्ली । रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में 96 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारियां की हैं। विभिन्न रूटों पर चलने वाली यह ट्रेनें छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखकर चलाई जा रही हैं। उत्तर रेलवे के अनुसार 02265/02266 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह वीकली, 09301/09302 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर सप्ताह में दो दिन और 09307/09308 इंदौर-पटना-इंदौर वीकली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। 02265/02266 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह वीकली स्पेशल ट्रेन 26 ट्रिप लगाएगी। 02265 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल वीकली स्पेशल 14 अप्रैल से 30 जून तक हर शनिवार को सियालदह से दोपहर 12.55 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 02266 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह साप्ताहिक स्पेशल 1 जुलाई तक हर रविवार आनंद विहार टर्मिनल से शाम 06.45 बजे चलकर अगले दिन शाम 07.40 बजे सियालदह पहुंचेगी। यह ट्रेन बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, मुगलसराय, इलाहाबाद और कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। 09301/09302 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर सप्ताह में दो दिन कुल 46 ट्रिप लगाएगी। 09301 इंदौर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 29 जून तक इंदौर से हर रविवार और शुक्रवार शाम 07.20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। 09302 दिल्ली सराय रोहिल्ला-इंदौर एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 30 जून तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक सोमवार और शनिवार को दोपहर 02.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह फतेहबाद, बारनगर, रतलाम जंक्शन, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, मंडल, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर जंक्शन, किशनगढ़, फुलेरा, कनकपुरा, जयपुर जंक्शन, गांधीनगर जयपुर, गेटोर, जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, अलवर जंक्शन, खैरथल, रेवाड़ी, गुडग़ांव और दिल्ली छावनी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी।


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply