Breaking News

मुंबई में तबाही लाई भारी बारिश, दीवार गिरने से 10 लोगों की मौत, कई जख्मी

मुंबई । महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई के चेंबूर इलाके में दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि विक्रोली में भी 3 लोगों की मौत हुई है. कुल मिलाकर बारिश से जुड़े हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है. ये हादसा आज रात 1 बजे हुआ है. घटना वाशीनाका के न्यू भारत नगर में हुई है. लगातार बारिश से एक पेड़ दीवार पर गिरा और फिर दीवार गिर गई. इसमें 7 लोग दब गए और उनकी मौत हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार दीवार के मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. दीवार का मलबा हटाने की कोशिश हो रही है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन लगातार हो रही बारिश रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत पैदा कर रही है. चेंबूर में अबतक 16 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.


Check Also

हनुमान चालीसा नहीं चलेगा महाराष्ट्र में

नेशनल वार्ता ब्यूरो महाराष्ट्र और राजस्थान में हनुमान चालीसा पढ़ना अपराध है। आप अजान को …

Leave a Reply