Breaking News
beti bacho beti padhao

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

beti bacho beti padhao

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ
इस प्रार्थना सी बात को आगे बढ़ाओ
बेटी को बेटे की बराबरी पर लाओ
बेटी-बेटे का भेद मिटाओ
मिलकर ऐसा जोर लगाओ
लेकिन एक दूसरे को यह भी समझाओ
मर्दो मन में यह बात बिठाओ
बेटी-बेटी में भेद मिटाओ
मिलकर ऐसा माहौल बनाओ
हर लड़की में बेटी पाओ
हर औरत में बेटी देखो
नजरों को अपनी समझाओ
दिल को अपने सोचना सिखाओ
बेटियों की देह का व्यापार रोको
बेटियों को वेश्यालयों से बाहर लाओ
उन्हें नर्क से मुक्ति दिलाओ
बेटियों की देह स्वर्ग है मानो
बेटियों का जीवन हमारा वजूद है जानो
दहेज के रिवाज की भस्म बनाओ
इसका तिलक कर दहेज न लेंगे ने देंगे की कसम खाओ
तीन-तलाक को पहले भारत की धरती से मिटाओ
फिर पूरी दुनिया को इस वहशी पोलियो से आज़ाद कराओ
भारतवासी नम्बर वन कहलाओ
आओ सब मुख्यंमत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के हाथ बटाओ
चार-धाम प्रदेश उत्तराखंड में इन्साफ की पावन मशाल जलाओ।

 virendra dev gaur

Virendra Dev Gaur

Chief Editor (NWN)

वीर कह रहा दुनिया जानी
नारी मान बिना दुनिया बेईमानी।
संस्कृति के स्रोत मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की यही धर्म कहानी
नारी गरिमा हनन का पापी मर मिटा राक्षस राज रावण अभिमानी।

 


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply