देहरादून । हाल ही में थाइलैंड में आयोजित अंडर-12 ओपन इंटरनेशनल रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड को स्वर्ण और रजत मेडल दिलाने वाले अस्तित्व डोभाल ओर अविरल नेगी का देहरादून पहुंचने पर सम्मान किया गया। बुधवार को प्रेस क्लब में फोर्स स्केटिंग एकेडमी ने दोनों विजेताओं को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद पत्रकार वार्ता के दौरान रोलर स्केटिंक कोच शिवम भारद्वाज ने बताया कि 9 से 11 फरवरी को थाइलैंड के पट्टाया में एशियन रोलर स्पेार्ट्स एक्सपर्ट काउंसिल कमेटी की ओर से प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भारत के अलावा थाइलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, ताइवान, नेपाल ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में भारत ने पांच मेडल जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। जिसमें हिल ग्रेंज स्कूल में अध्ययनरत पांचवीं का छात्र अस्तित्व डोभाल ने 500 और 1000 मीटर रिंग रेस में दो स्वर्ण जीते। चड स्पर्धा के रिले रेस में सेंट जॉजर्स कालेज मसूरी के सातवीं कक्षा के छात्र अविरल नेगी ने सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा अविरल ने इंडोनेशिया में हुई ओपन इंडोनेशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण अपने नाम किया। इस दौरान कोच अरविंद गुप्ता और अभिमन्यु प्रताप सिंह ने दोनों खिलाडिय़ों को बधाई दी। इस दौरान पूजा भारद्वाज, मोहिनी नेगी, चित्रांजलि नेगी, अंजली जोशी, शिवानी भारती आदि मौजूद रहे।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …