कोटा। पूर्व राजनयिक और निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के खिलाफ राजस्थान के कोटा जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट में देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में 20 फरवरी को न्यायालय में सुनवाई होगी। यह मामला बीजेपी के कोटा जिले से ओबीसी विंग के मुखिया अशोक चौधरी ने आईपीसी की धारा 124 (ए), 500 और 504 के तहत दर्ज कराया है। अशोक चौधरी के मुताबिक नौवें कराची साहित्य सम्मेलन में मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान के प्रति प्यार जाहिर करने और भारत की बदनामी करने के चलते यह मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पाकिस्तान में मिले प्यार से ज्यादा भारत में नफरत मिलती है। कराची में हुए एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए अय्यर ने कहा, ‘जितना मुझे पाकिस्तान में प्यार मिला उससे ज्यादा मुझे भारत में नफरत मिली।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …