जानी भंडारी बालिका घूमर वाली
तुमने तो जिस्म की नुमाइश कर डाली
तुम्हे ज़रूर पसंद करेंगे पादुकोन और भंसाली
तुमने परोसी जिमनास्ट की जो थाली
ओ पद्मावत की बालिका मतवाली
तुमने मर्यादा ही धुन कर रख डाली
राजपूत-राजपूतनियों की आन को मत दो गाली
राजपूताना के गौरवशाली इतिहास को पढ़ो-जानो
अरे देश का गौरव बढ़ाने की ठानो
जिस्म की नुमाइश के बाजीगर-सौदागर फिल्म वाले
भले ही तुम्हें गले लगा लें
किंतु भारतीय संस्कृति के रखवाले ओर चाहनेवाले
तुम्हारी नादानी-नासमझी पर तरस खाएंगे लाले।
Virendra Dev Gaur
Chief editor