Breaking News
maharana pratap 647 050916105600

चित्तौड़गढ़ देश की आन

maharana pratap 647 050916105600Chittor garh

ऐ मेरे मन में बसे देश
साँसों में चलते मेरे देश
देखा तूने ऐसा नरे
जिसने मुगलों की आँधी को
अपनी छाती से रोका था
भारत के ढलते बाहुबल को
खिन्न होकर धिक्कारा था
अकबर को ललकारा था।
जिस गढ़ को देखने के लिये
मचल रही मेरी आँखें
जिस गढ़ को नमन करने को
धड़क रहा मेरा हृदय
जिस गढ़ को छूने के लिये
फड़क रही मेरी बाहें
जिस माटी का तिलक लगाने को
तमतमा रहा मेरा माथा
वही चित्तौड़गढ़ का किला मेरे लिये
पावन काशी वृन्दावन से बढ़कर है
महाराणा प्रताप की माटी का कण-कण चन्दन हैं
हल्दीघाटी की पावन धरा को
मैं तीर्थ-धाम घोषित करता
हल्दीघाटी की पावन धरा को
मैं शक्तिधाम घोषित करता
जहाँ-जहाँ महाराणा का चेतक दौड़ा
उस-उस चप्पे को मैं प्रणाम करता
हे राष्ट्र के स्वाभिमान-सम्मान
हे चित्तौड़गढ़ मन्दिर के भगवान
भारत माता के सपूत महान
आने वाली पीढ़ियों को मैं तेरे गीत सुनाऊँगा
हर दम मैं तेरे त्याग के गीत गुनगुनाऊँगा।

                   

                             VIRENDRA DEV GAUR

                               CHIEF-EDITOR

Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply