अरे!
तीन तलाक वालो
भारत से कह दो
औरतों की किस्मत
तुम्हारी मुट्ठी में बन्द है।
अरे!
तीन तलाक वालो
भारत से कह दो
औरतों को डरा-धमका कर रखना
तुम्हारी फितरत है।
अरे!
तीन तलाक वालो
भारत से कह दो
भारत के अन्दर
कई पाकिस्तान बनाने हैं।
अरे!
तीन तलाक वालो
भारत से खुलकर कह दो
शरीयत की आड़ में
तुम नवाबी कर रहे हो।
अरे!
हजारों सालों से भारतीयो
मजहबी कट्रटरता को समझो
वर्ना हिन्दू एक दिन
दर-दर की ठोकरें खाएगा
आज की गई खता की भयंकर सजा पाएगा
जिन पार्टियों ने हमको छला है राज्य सभा में
उन्हे तीन तलाक देने का वक्त करीब आ गया है।
VIRENDRA DEV GAUR
CHIEF-EDITOR