नईदिल्ली । इंडियन रेलवे पिछले कुछ समय से ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने को लेकर कई प्रयास कर रहा है. इस प्रयास के तहत ही रेलवे ने मिशन रफ्तार भी शुरू किया है. रेलवे ने 44 सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेट प्रोजेक्ट के टेंडर निकाले हैं ये टेंडर 10 जुलाई को खुलेगा. इस प्रोजेक्ट के जरिए रेलवे को जल्द ही 44 सेमी हाई स्पीड मिलेंगी जिन्हें देश में कई रूटों पर चलाया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने कहा कि जिन डाक्यूमेंट को मैन्युअल रूप से दिया जाना है, वे किसी भी जोनल रेलवे के जीएम / सचिव / आरडीएसओ के सचिव / एनएआईआर को प्रस्तुत किए जा सकते हैं.
रेलवे ने ट्वीट कर कहा, चेन्नई कोच फैक्टरी ने 44 सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेट के टेंडर जारी किए हैं जिन्हें 10 जुलाई 2020 को 02:15 पर खोला जाएगा.
इस प्रोजेक्ट के तहत हाई स्पीड ट्रेनों को वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर ही तैयार किया जाएगा. इसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस भी ट्रेन सेट है. इसमें चार डिब्बे एक सेट हैं और चार सेट को जोड़ कर एक ट्रेन बनाई गई है.
Check Also
यूपी में डिजिटल अटेंडेंस पर आज से सख्ती शुरू, तीन दिन हाजिरी न दर्ज कराने पर रुकेगा वेतन
-नेशनल वार्ता ब्यूरो लखनऊ (संवाददाता) । उत्तर प्रदेश में डिजिटल अटेंडेंस पर गुरुवार से सख्ती …