कुलगाम (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद से सुरक्षाबल एक्शन मोड में हैं। पिछले 24 घंटे में कश्मीर में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। कुलगाम में कल से चल रही मुठभेड़ में अबतक 2 आतंकी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकी को मार गिराया जबकि एक आतंकी कल ढेर हुआ था। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए है। श्रीनगर में मारे गए आतंकी की पहचान आमिर रियाज के तौर पर हुई है, वह पुलवामा का रहने वाला था। आईजी कश्मीर रेंज विजय कुमार के मुताबिक आतंकी आमिर रिजाय फिदायीन हमले की कोशिश में था लेकिन पहले ही उसका खेल खत्म हो गया।
कल शाम से ही कुलगाम में एनकाउंटर चल रहा था जो आज सुबह खत्म हो गया। वहीं, श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने फिदायीन हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया है। कुलगाम में दो आतंकी सिराज मौलवी और यावर भट मार गिराए गए हैं तो श्रीनगर में फिदायीन हमले की कोशिश करने वाला आतंकी आमिर रियाज ढेर हो गया है।
कुलगाम में मारे गए आतंकी सिविलियन किलिंग और रिक्रूटमेंट में शामिल थे तो वहीं श्रीनगर में मुजाहिद्दीन गजवत उल हिंद संगठन ने फिदायीन हमले की चेतावनी का एक वीडियो जारी किया था।
Check Also
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 38 यात्रियों की मौत और कई घायल सीएम धामी ने जताया दुःख
-नेशनल वार्ता ब्यूरो- देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मार्चुला के …