Breaking News

112 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत

ऋषिकेश (दीपक राणा)। ऋषिकेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून* द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए गए हैं। जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात* व *श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश* महोदय के नेतृत्व में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा
१- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*
२- मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।*
३- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
अभियान लगातार जारी है।
अभियान के अनुपालन में *आज दिनांक २३ दिसंबर २०२२ को गठित टीम के द्वारा दौराने चेकिंग लेबर कॉलोनी तिराहे के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल ११२ ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।* अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त*-
१-ज्ञान सिंह पुत्र चमन लाल निवासी इंदिरा नगर गैंडीखाता थाना श्यामपुर हरिद्वार
बरामदगी
१- कुल ११२ ग्राम चरस
अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
१- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
२- कांस्टेबल युवराज
३- कांस्टेबल सत्यवीर


Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …