देहरादून। संस्कृति विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा एच0एन0बी0 काम्पलैक्स, घण्टाघर, देहरादून में स्थापित ‘उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय‘ (आर्ट गैलरी) में दिनांक 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, 2023 तक 07 दिवसीय ऐपण चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिशद की माननीय उपाध्यक्ष, मधु भट्ट ने आर्ट गैलरी में जाकर उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित ऐपण चित्रकला प्रदर्शनी का निरीक्षण किया तथा जिन चित्रकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गयी हैं उनकी कला की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
माननीय उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद ने कहा कि उत्तराखण्ड की वैभवशाली सृमद्ध सांस्कृति विरासत हमारे संस्कारों में रची-बसी है, जो हमें सदैव सदमार्ग पर चलने का प्रेरणा देती है, तथा यही संस्कार हमारे जीवन मूल्यों को भी प्रभावित करती है।उन्होंने कहा कि ऐपण चित्रकला हमारे ऐतिहासिक एवं पारम्परिक लोक कला का प्रतीक है, इस अमूल्य धरोहर को आम जनमानस तक पहुॅचाने एवं भावी पीढ़ी तक पहुॅचाने के लिये हमारे प्रदेश के लोक कलाकार लगातार प्रयासरत है।मधु भट्ट ने कहा कि संस्कृति विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड़ की आधुनिक और समकालीन कला गतिबिधियों को रेखांकित करने, उसे एक स्थल और बिन्दु पर केन्द्रित करने एवं वर्तमान तथा आगामी चित्रकला को संरक्षित रखने की दिशा में एक सार्थक पहल करते हुए एच0एन0बी0 काम्पलैक्स, घण्टाघर, देहरादून में आर्ट गैलरी की स्थापना की गयी है,, जहॉ उत्तराखण्ड के कलाकार और शिल्पी अपने प्रतिभाग को लगातार प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ललित कला के क्षेत्र में वर्षों से अनवरत कार्य कर रहे उत्तराखण्ड के प्रतिभावान कलाकारों के लिये यह उत्तरा आर्ट गैलरी मील का पत्थर साबित हो रही है। यही कारण है कि आर्ट गैलरी में लगातार चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की जा रही हैं। इस प्रकार इस आर्ट गैलरी में अलग-अलग माध्यमों से अनेक रूपक हैं, जो दर्शकों को एक अलग दुनियॉ में ले जाते हैं। यह संग्रहालय एक सुखद अहसास की अनुभूति देता है। उन्होंने कहा कि ललित कला के क्षेत्र में नवोदित कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिये यह मंच उपलब्ध कराया गया है, जिसमें फाईन आर्ट के क्षेत्र में कार्य करने वाले कलाकार अपनी प्रदर्शनी भी आयोजित कर सकते हैं।
आमतौर पर उत्तरा समकालीन कला संग्रहालय प्रत्येक सप्ताह मंगलवार से रविवार प्रातः 11.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक दर्शकों के लिए खुला रहता है, जबकि सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, द्वितीय रविवार एवं राष्ट्रीय अवकाशों पर बन्द रहता है।
उन्होंने कहा कि आर्ट गैलरी, घण्टाघर, देहरादून में प्रकाश पपनै द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर, 2023 तक 07 दिवसीय ऐपण प्रदर्शनी आम जनमानस के लिये प्रातः 10.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक प्रत्येक दिन खुली रहेगी। इस ऐपण चित्रकला प्रदर्शनी में लक्ष्मी चौकी जो भूमि पर बनाये जाने वाले पारम्परिक ऐपणों में पद चिन्हे की अधिकता रहती है, क्योंकि इन्हें लक्ष्मी माता के आगमन का सूचक माना जाता है। इसके अतिरिक्त सहस्त्रदल कमल, नन्दा राजजात,शिव पीठ, छोलिया नृत्य, लक्ष्मी चरखा, सरस्वती पीठ जिसमें बालक को सर्वप्रथम अक्षर लेखन का ज्ञान देने का सूचक माना जाता है।
इसके अतिरिक्त ऐपण चित्रकला प्रदर्शनी में पूजा स्थल चौकी, जिसे घर के पूजा स्थल पर गेरू और बिस्वार से बनाया जाता है, चतुर्मुखी लक्ष्मी, इसका निर्माण लक्ष्मी पूजा में किया जाता है। यह धन वैभव व सम्पन्नता का प्रतीक है। शिव षक्ति पीठ, अश्टदल कमल, सर्वतो भद्र चक्र, शिव पीठ, नामकरण चौकी, नौ बिन्दुओं का स्वास्तिक, उन्नीस बिन्दुओं का भद्र, आचार्य चौकी आदि प्रदर्शित की गयी है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के समृद्ध सांस्कृतिक एंव कला के प्रतीक ऐपण चित्रकला के संरक्षण- एवं सवर्द्धन हेतु इस क्षेत्र में कार्यरत लोक कलाकारों की चित्रकला को प्रोत्साहित किया जायेगा।