Breaking News
IMG 20200419 WA0057

सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर

IMG 20200419 WA0057IMG 20200419 WA0052 1IMG 20200419 WA0047

देहरादून दिनांक 19 अप्रैल 2020 (जि.सू.का),  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आज विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं ने जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए भोजन पैकेट उपलब्ध कराये, जिसमें मुख्यतः राधास्वामी सत्संग व्यास, गीता भवन, लोकायुक्त कार्यालय देहरादून,  गौरव अग्रवाल-अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट, गुरूद्वारा श्री गुरू अंगद देव जी कांवली रोड, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झण्डाबाजार, दून यूनिवर्सिटी, केतन आनन्द, रोशनी जन सेवा संस्थान डी.एल रोड चैक देहरादून, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून, राजकुमार जिंदल नेहरू कालोनी, सत्य सांई सेवा संस्थान, ई-नेट सोल्यूशन ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून, गोयल स्वीटशाॅप, शिल्पा प्रोडक्शन द्वारा भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये। जनपद सदर क्षेत्रान्तर्गत कुल 5170 व्यक्तियों को  भोजन पैकेट वितरित किये गये जिनमें, 1 वरिष्ठ नागरिक एवं 45 विद्यार्थी, थाना पटेलनगर में 800, दीपनगर में 900, चकशाहनगर में 1000, इन्दिरानगर चैकी में 300, पटेलनगर चैकी में 150, बंजारावाला में 110, कारगी काली मन्दिर में 135, बाईपास चैकी में 150, जाखन में 10, चमन विहार में 80, जी.एम.एस रोड में 60, ब्रहा्रम्पुरी में 20, थाना प्रेमनगर में 25, धारा चैकी में 550, नत्थनपुर में 100, गोविन्दगढ में 70, ट्रांस्पोर्टनगर में 200, नवादा में 14, चन्द्रबनी में 100, चैयला में 150 नगर निगम में 200 भोजन के पैकेट वितरित किया गये। श्री पुनीत वाधवा, वाधवा गु्रप ट्रास्पोर्टनगर  द्वारा  9000 मास्क जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये गये हैंे। जिला प्रशासन की टीम द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं व्यक्तियों के सहयोग से जनपद के विभिन्न स्थानों पर 3392 अन्नपूर्णा राशन किट वितरित की गयी तहसील सदर में 62, कोतवाली दून में 550, थाना नेहरू कालोनी में 750, थाना राजपुर में 430, थाना प्रेमनगर में 450, थाना पटेलनगर में 700, थाना रायपुर में 150, थाना बसंत विहार में 100, थाना कैंट में 200 अन्नपूर्णा किट वितरित किये गये।

  लाॅक डाउन अवधि के दौरान विभिन्न सामाजिक  संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा आज भोजन बनाने वाली संस्थान लोकायुक्त कार्यालय पटेलनगर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर समिति झंडा बाजार, श्री गीता भवन मंदिर समिति राजा रोड, देहरादून के किचन का निरीक्षण जिला प्रशासन की टीम द्वारा किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1575 निराश्रित पशुओं जिसमें 950 श्वान, 580 गौवंश एवं 45 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 35 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 3, भोजन हेतु 2,  राशन हेतु 24 एवं मेडिकल सहायता हेतु 6 काॅल प्राप्त हुई।  
जिला प्रशासन द्वारा भगत सिंह कालोनी में राशन एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की गयी इसके अलावा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 20, लक्खीबाग में 20, एवं कारगीग्रान्ट में 10 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 647 तथा लक्खीबाग क्षेत्र में 607 एवं कारगीग्रान्ट में 382 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिंह कालोनी, लक्खीबाग एवं कारगीग्रान्ट में 1010 ली0 दूध विक्रय किया गया। आज भगत सिंह कोलोनी में मोबाईल एटीएम वैन जनसुविधा हेतु उपलब्ध रही। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु आज सुविधा सुपर मार्केट रिस्पना पुल देहरादून के 26 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
  लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर:-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री भरत सहगल,
देहरादून ई-नेट सोल्युशन, प्रा0 लि0 ट्रांस्पोर्टनगर देहरादून
जिला प्रशासन को प्रतिदिन भोजन पैकेट एवं पेयजल उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)  
डाॅ0 अनोज कुमार डिमरी,
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देहरादून।
लाॅक डाउन अवधि में विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के कार्मिकों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

कोरोना वाॅरियर 
श्री चन्दन झा,
द्रोण वाटिका रेजीडेंट सोसायटी देहरादून।
माननीय मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि प्रदान की गयी।


Check Also

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की

-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव …

Leave a Reply