अफगानिस्तान में आज सुबह आए भूकंप से जान माल का भारी नुकसान
अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण देश में कम से कम 950 लोगों की मौत हुई है जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इससे पहले मंगलवार रात पाकिस्तान और मलेशिया में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। अफगानिस्तान की धरती बुधवार को भूकंप के झटकों से हिल गई। दूसरी तरफ, यूरोपियन मेडिटरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि इस भूकंप का असर 500 किलोमीटर तक के दायरे में था। इस वजह से अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान और भारत में भूकंप का झटके महसूस किए गए।