Breaking News

देवप्रयाग: ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर एक जेसीबी लदा ट्रेलर वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे ऑपरेटर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जेसीबी मशीन को लेकर ऋषिकेश से गौचर जा रहा ट्रेलर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। चालक ट्रेलर से छिटककर बाहर गिरने से बच गया, लेकिन ऑपरेटर मर गया।

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल के निकट एक ट्रेलर वाहन गहरी खाई में गिर गया, जो जेसीबी मशीन ला रहा था। जेसीबी ऑपरेटर मौके पर मर गया। देवप्रयाग थाना इंस्पेक्टर देवराज शर्मा ने बताया कि ट्रेलर वाहन जेसीबी मशीन को लेकर ऋषिकेश से गौचर जा रहा था।

ट्रेलर चालक बृजपाल पुत्र बलवंत सिंह रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल ने बछेलीखाल के निकट धौल धार में अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बच गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बछेलीखाल रविंद्र डोभाल और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचीं।

बकौल चालक बलवंत सिंह, ट्रेलर में एक जेसीबी ऑपरेटर भी सवार था। रात भर जेसीबी ऑपरेटर की खोज की गई, लेकिन वह नहीं पाया गया। शुक्रवार सुबह फिर से खोजने पर आपरेटर का शव गहरी खाई से यहां मिला। मृतक की पहचान लोहाघाट चंपावत निवासी मनोज के रूप में हुई। शव को गहरी खाई से निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश भेजा।

 


Check Also

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आयोजित पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक सम्मेलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

-केदारघाटी के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों ने एक स्वर में भाजपा के पक्ष में …