Breaking News

UP: राहुल गांधी अपनी माँ को डॉगी नूरी भेंट करने पर और डॉगी चाइल्ड के नाम पर आपत्ति

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश प्रवक्ता मो. फरहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धार्मिक भावनाओं को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। वकील ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इलाहाबाद के समक्ष परिवाद दाखिल कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इलाहाबाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए परिवादी को आठ नवंबर को बयान देने के लिए कहा है। जीटीबी शहर के एक परिवादी ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों और कई हिंदी और अंग्रेजी समाचार पत्रों से पता चला कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चार अक्तूबर को अपने दिल्ली स्थित 10 जनपद आवास पर अपनी मां सोनिया गांधी को एक पप्पी या डॉग चाइल्ड भेंट किया।

डॉग चाइल्ड का नाम बताया गया है नूरी। यह जानकारी राहुल गांधी ने यूट्यूब और फेसबुक आईडी पर भी पोस्ट की है। परिवादी ने कहा कि डॉग चाइल्ड का नाम नूरी सुनने और पढ़ने से उसकी धार्मिक भावनाएं परेशान हो गईं। क्योंकि यह शब्द एक विशेष धर्म से जुड़ा हुआ है।

इस्लाम धर्म के पैगंबर मुहम्मद साहब, हजरत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से खासतौर पर संबंधित है। कुरआन की सुरह मैदा अल्लाह तआला ने बनाई थी। आयत 15 में कहा गया है कि “कद जाआ कुम मिनाल्लाही नूर व किताबुम मुबीन”।

इसका अर्थ है कि आपके पास एक नूर आ गया है। यहां नूर से मुराद हमारे पैगंबर की जात और व्यक्तित्व से जुड़ा हुआ है। नूर शब्द कुरान पाक में चौबीस बार आया है और इसका पर्यायवाची नूरी है। इसके अलावा, पैगंबर ने हदीस शरीफ में इल्ड से कहा, “अव्वलओ मा खल कल्लाहु नूरी”, यानी अल्लाह तआला ने पहले मेरे नूर को पैदा किया।

इसका अर्थ है कि अल्लाह की पहली मखलूक मेरा नूर है। हमारे आका अल्लम ने इसे पैगंबर हजरत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की नूरी बशर भी कहा है। परिवादी ने कहा कि कुराने मजीद सुरह नूर आयत 35 में भी नूरी शब्द का जिक्र किया गया है।
यह भी बुजुर्गों के नाम से जुड़ा हुआ है। इसी तरह के कई नाम हैं, जैसे हजरत अबुल हुसैन अहमद नूरी मियां मरहरवि रहमतुल्लाह अलैह, हुजूर मुफ्ती आजम मुस्तफा रजा नूरी रहमतुल्लाह अलैह, आदि। मुस्लिम बच्चियों का नाम भी नूरी होता है।

यह भी बुजुर्गों के नाम से जुड़ा हुआ है। इसी तरह के कई नाम हैं, जैसे हजरत अबुल हुसैन अहमद नूरी मियां मरहरवि रहमतुल्लाह अलैह, हुजूर मुफ्ती आजम मुस्तफा रजा नूरी रहमतुल्लाह अलैह, आदि। मुस्लिम बच्चियों का नाम भी नूरी होता है।

 

 

 

 


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …