Breaking News

एक-एक पेड़ और एक-एक जल की बूंद को बचायें-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

विश्व पर्यावरण दिवस

बरगद एक लगाइये, पीपल रोपे पांच, घर घर नीम लगाइये यही पुरातन बात

यशस्वी मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को अवतरण दिवस की शुभकामनायें

ऋषिकेश । परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रूद्राक्ष का पौधा रोपित कर देशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि वृक्षारोपण करना, उपहार स्वरूप पौधों को देना और पौधों का संरक्षण करना सबसे सरल; सबसे सहज़ और सबसे श्रेष्ठ तरीका है, इससे हम अपनी पृथ्वी और अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्री माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर जी की पुण्यतिथि पर परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों और परमार्थ परिवार के सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने यशस्वी मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके अवतरण दिवस पर शुभकामनायें देते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति और धार्मिक मूल्यों की रक्षा हेतु योगी जी का अभूतपूर्व योगदान है। जीवेम् शरदः शतम्। परमार्थ निकेतन परिवार ने माननीय योगी जी के प्राकट्य दिवस के अवसर पर विशेष यज्ञ कर दीर्घायु की प्रार्थना की। पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि यह समय एक-एक पेड़ और जल की एक-एक बूंद को बचाने का है। यह समय खुद को सरेण्डर करने का समय है। हमें हमारी धरती और आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर प्रयास करना होगा। जहां पर भी बंजर भूमि हैं वहां पर पौधे लगायें, गांवों और शहरों को हरा-भरा करें, घरों के आस-पास खाली पड़ी जमीनों को बाग-बगीचों में बदलें तो ही पृथ्वी पर जीवन की कल्पना की जा सकती है। वर्तमान समय में चारों ओर कांक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे हैं, तमाल कटते जा रहे हैं, कदम्ब छंटते जा रहे है। पानी कम हो रहा है, तापमान बढ़ता जा रहा है, ग्लेशियर पिघल रहे हैं जिससे ये प्यारा सा हरा भरा नीला ग्रह तपते गोले में परिवर्तित हो रहा है। पूज्य स्वामी जी के कहा कि धरती को हमारी आवश्यकता नहीं है परन्तु बिना उसके हमारे जीवन की कल्पना भी नहीं, की जा सकती इसलिये धरती का शोषण नहीं, पोषण करें, दोहन नहीं संवर्द्धन करें। हमारे ऋषियों ने हमें प्रकृति के अनुरूप जीने का मार्ग दिखाया। गांधी जी ने भी कहा कि ’’धरती के पास सब लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये पर्याप्त संसाधन हैं, परन्तु एक भी व्यक्ति के लालच को पूरा करने के लिये पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।’’ यह कथन इशारा करता है कि हमें ग्रीड कल्चर से नीड कल्चर; ग्रीड कल्चर से ग्रीन कल्चर; नीड कल्चर से नये कल्चर; यूज एंड थ्रो कल्चर से यूज एंड ग्रो कल्चर की ओर बढ़ना होगा। प्राकृतिक और जैविक जीवन पद्धति अपनायें तथा हमें प्रकृति के साथ शांति और सामन्जस्यपूर्ण व्यवहार करना होगा तभी हमारी प्रकृति, संस्कृति और संतति बची रहेगी। स्वामी जी ने कहा कि प्रकृति अपने आप को रीस्टोर कर सकती है, स्वयं समृद्ध हो सकती है परन्तु उसके लिये हमें भी अपनी जीवनशैली बदलनी होगी। जो कुछ भी प्रकृति के लिये नुकसानदायक है हमें उन चीजों का उपयोग करना बंद करना होगा, तभी तो वह अपने मूल स्वरूप में वापस जा सकती है। प्रतिवर्ष अरबों टन प्लास्टिक, पेस्टिसाइड्स, जहरीली गैसें और अनेक ऐसी चीजें हैं जिनका उपयोग कर हम प्रकृति और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हमारे देखते देखते कितनी नदियों का अस्तित्व समाप्त हो गया। यह बात तो स्पष्ट है कि हम उतने ही स्वस्थ रह सकते हैं जितनी की हमारी धरती स्वच्छ और स्वस्थ रहेगी अतः आज विश्व पर्यावरण दिवस पर आईये, हम संकल्प लें कि हम अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पर्व और त्यौहारों के अवसर पर धरती को हरा-भरा बनाने के लिए पौधे लगायेंगे और पौधों का उपहार देंगे।


Check Also

उत्तराखंड में बड़ा हादसा: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 38 यात्रियों की मौत और कई घायल सीएम धामी ने जताया दुःख

-नेशनल वार्ता ब्यूरो- देहरादून: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हो गया। मार्चुला के …

Leave a Reply