सीएम ने ‘नई सोच – नई पहल छत्तीसगढ़ की सहकारिताएं’ पुस्तिका का किया विमोचन
admin
07/27/2022
chattisgarh
522 Views
रायपुर (जनसंपर्क विभाग)।
सीएम भूपेश बघेल से आज यहां विधानसभा परिसर के कार्यालय में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और अध्यक्ष अपेक्स बैंक बैजनाथ चंद्राकर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। सीएम ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विगत 3 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित स्मारिका ‘‘नई सोच – नई पहल छत्तीसगढ़ की सहकारिताएं’’ पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने इसके प्रकाशन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसानों, ग्रामीणों तथा सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह पुस्तिका उपयोगी साबित होगी। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष पंकज शर्मा, प्रमोद नायक, नवाज खान, जवाहर वर्मा, रामदेव तथा एमडी के.एस. कांडे, पुस्तिका के प्रकाशन में सहभागी अविनाश श्रीवास्तव, भूपेश चंद्रवंशी, अजय भगत, चंद्रप्रकाश, अभिषेक और प्रभाकर भी उपस्थित थे।
Read also…..