लखनऊ विधानसभा में गैंगस्टर विराजमान
इत्र वाले मित्रों का दल है सपा
नेशनल वार्ता ब्यूरो
लखनऊ विधानसभा के अन्दर नए नवेले समाजवादी पार्टी विधायकों के साथ गैंगस्टर महफूज अख्तर का विराजमान होना सपा की असलियत बता रहा है। महफूज अख्तर इस अंदाज में खड़ा है जैसे वह अपने जिगरी यारों के बीच खड़ा हो। विधानसभा के अन्दर गैंगस्टर का जाना वाकई हतप्रभ कर देने वाला मामला है। वैसे तो सभी जानते हैं कि समाजवादी पार्टी ऐसे ही गैंगस्टरों और माफियाओं का गढ़ है किन्तु लखनऊ विधानसभा में चुनाव के तुरन्त बाद एक गैंगस्टर का मौजूद रहना समझ से परे है। क्या समाजवादी दल गैंगस्टर प्रेम में पकी पार्टी है। जो गैंगस्टरों और माफियाओं की ताकत से चलती है। चुनाव के तुरन्त बाद विधानसभा के अन्दर का यह नजारा भाजपाइयों की दलीलों पर मोहर लगा रहा है। जितने भी मुस्लिम माफिया जेलों के अन्दर आराम फरमा रहे वे सब सपा से गहरे रिश्ते रखते हैं। इत्र वाले जितने भी मित्र उत्तर प्रदेश में हैं वे सब ये ही हैं। इत्र वाले मित्र जिनके अड्डों से रूपयों के झरने झर रहे थे वे इन्हीं के संगी साथी हैं। जितने भी लोग चुनाव प्रचार के दौरान देख लेने की धमकियाँ दे रहे थे और बदला पूरा करने का रौब गालिब कर रहे थे वे सब गैंगस्टरों के मुंह लगे हैं। अबकी बार बुल्डोजर बाबा इनका पूरा हिसाब किताब करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार, देहरादून।
Check Also
UP: 28 नवंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू होगा, आज यूपी कैबिनेट की बैठक रामलला के दरबार में होगी
बृहस्पतिवार को रामनगरी अयोध्या में इतिहास होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार …