Breaking News

मानसिक रूप से बीमार 23 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुराचार

ऋषिकेश (दीपक राणा) । उत्तराखंड एक बार फिर से शर्मसार करती वारदात ऋषिकेश शहर से सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर एक मानसिक रूप से बीमार युवती के साथ दरिंदगी की खबर आई है। बताया जा रहा है कि युवती को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर बाद में उसके साथ गैंगरेप किया गया। वहीं पुलिस द्वारा युवती को अस्पताल भिजवाया गया।और आरोपियों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की सुबह वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टेशन के गार्ड हो एक युवती बेहोशी की हालत में मिली। युवती ने नशीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था। होश में आने पर युवती ने बताया कि उसके साथ रेलवे स्टेशन पर ही रात में कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। साथ ही बताया जा रहा है कि रात में युवती को कुछ युवक नशीला पदार्थ खिलाकर रेलवे स्टेशन लाए जिसके बाद उन्होंने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची श्यामपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज ने पूछताछ की पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए राजकीय चिकित्सालय भिजवाया साथ ही बताया जा रहा है कि यूपी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। इसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद ली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …