Breaking News
मोदी

मोदी योगी का बुलन्द बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे

-नेशनल वार्ता ब्यूरो-

आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जालौन मेें उपस्थित थे। जालौन जिला बुन्देलखण्ड के अर्न्तगत ही आता है। जिस एक्सप्रेस-वे का कुछ साल पहले मोदी जी ने शिलान्यास किया था आज उसी एक्सप्रेस-वे का मोदी जी ने लोकापर्ण किया है। यह एक्सप्रेस-वे उस क्षेत्र में भी आता है जिस क्षेत्र में भगवान राम वनवास के दौरान रहे थे। अब दिल्ली से चित्रकूट कुछ ही घंटों में पहुँचा जा सकता है। भगवान राम चित्रकूट में सीता माता और लक्ष्मण के साथ रहे थे। चित्रकूट में ही भरत और श्रीराम का मिलाप हुआ था। राष्ट्रभक्त हिन्दुओं के लिए चित्रकूट का महत्व शब्दों से परे है। यह एक्सप्रेस-वे इसी चित्रकूट से गुजरता है। यह एक्सप्रेस-वे बहुत जानदार और खूबसूरत है। इसके अस्तित्व में आ जाने से उरई, जालौन, कालपी, ललितपुर, झाँसी और चित्रकूट जैसे क्षेत्रों का बहुत विकास होगा। अब दिल्ली से उत्तर प्रदेश के इस हिस्से में आसानी से पहुँचा जा सकेगा। माँ विन्ध्यवासिनी जी का मंदिर भी इस एक्सप्रेस-वे के घेरे में आता है। चित्रकूट की धार्मिक महत्ता से आप परिचित हैं ही। चित्रकूट से ही मध्य प्रदेश की सीमा भी शुरू हो जाती है। इस तरह यह एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश के लिए भी फलदायी रहेगा। इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। इसलिए पर्यटन का विकास तो होगा ही साथ में धर्माटन को भी गति मिलेगी। यह केवल एक शानदार एक्सप्रेस-वे नहीं है बल्कि यह भारत के विकास को बढ़ावा देने वाली एक सुनहरी सड़क है। मोदी और योगी मिल कर उत्तर प्रदेश को आर्थिक गतिविधियों का फलता-फूलता क्षेत्र बनाना चाहते हैं। जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश की सीमाओं से लगे अन्य प्रदेशों का भी तेजी से विकास होगा। प्रधानमंत्री ने लोकापर्ण के अवसर पर लोगों को चेताया कि रेवड़ीबाज राजनीतिक दलों से सावधान रहें। रेवड़ियाँ बाँटने से देश प्रगति नहीं करता। बल्कि, देश प्रगति करता है मूलभूत सुविधाओं से प्रचार प्रसार से। अच्छी सड़कों का जाल, अच्छी रेलवे लाइनों का विस्तार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर सबको लाभ मिलता है। सभी की आय बढ़ती है। उन्होंने यह भी दोहराया कि हमारी सरकार शिलान्यास भी करती है और काम पूरा हो जाने पर उद्घाटन और लोकार्पण भी करती है।

read also……

Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …